उत्तर प्रदेश में अब पहले से ज्यादा निवेश होगा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ‘इनवेस्टर्स मीट’ का आयोजन किया, जिसके बाद सैमसंग ने नोएडा में कारखाने की क्षमता बढ़ाते हुए 517 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. यूपी सरकार ने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ पांच हजार करोड़ रुपये के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर साइन किए.
मोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में लावा, स्पाइस, इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन और इओएन ने शिरकत की. मीट में नोएडा में सैमसंग मोबाइल प्लांट और गाजियाबाद में आईटी पार्क बनाने पर भी फैसला लिया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘इनवेस्टर्स मीट’ से उत्तर प्रदेश को फायदा होगा. इससे यूपी में निवेश करने से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि आईटी सेक्टर और आईटी डिपार्टमेंट ने एक अच्छा काम किया है. अब अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जो एमओयू साइन हुए हैं, वो जमीन पर उतरकर एक रोड मैप तैयार करें.अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अच्छी पॉलिसी बनाई है तो मैं समझता हूं कि उत्पादनमें भी बहुत निवेश होगा.
11 comments