पीआरवी आफ द डे
1-लखनऊ– यूपी 100 से पीआरवी सं0 0477 को एक वर्ष पूर्व चोरी की गयी वाहन यूपी-32 ईएक्स 7270 पैशन प्रो के संबंध में वाहन स्वामी ने बताया कि उसकी चोरी की गयी वाहन बिजनौर चैराहे से कमलापुर की तरफ जा रही है। पीआरवी ने तत्काल लोकेशन को ट्रेस कर उक्त वाहन का पीछा किया तो चोर पीआरवी को पीछे देखकर तथा हूटर की आवाज को सुनकर ग्राम कमलापुर के अन्दर एक घर के सामने उक्त वाहन को छोड़कर भाग गया। पीआरवी द्वारा गांव के अन्दर पैदल जाकर सघन चेकिंग कर वाहन को बरामद किया गया तथा थाना सरोजनीनगर को सुपुर्द कर दिया गया ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पीआरवी के उक्त कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घोषणा की गयी है ।
अन्य सराहनीय कार्य
लखनऊ-दिनांक 31-01-2017 को समय 0400 बजे सुबह यूपी 100 से थाना पारा अन्तर्गत घर में फंस गये। इस सूचना पर पीआरवी सं0 0473 द्वारा मौके पर पहंुच कर घर में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया और उनकी जान बचायी गयी।
मथुरा-दिनांक 31-01-2017 को समय 0331 बजे यूपी 100 को सूचना प्राप्त हुई कि पानी गांव रोड पर कुछ लोग टैक्टर लूट कर ले जा रहे हैं । पीआरवी 1923 व पीआरवी 1936 द्वारा पीछा किया गया तो लूट करने वाले बदमाश ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। बरामद ट्रैक्टर को थाने को सुपुर्द किया गया।
झाॅसी-दिनांक 31-01-2017 को समय 1808 बजे यूपी-100 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति से 600 रूपये छीन कर एक लुटेरा भाग गया है। लुटेरे के हुलिया के आधार पर पीआरवी सं0 0367 व 0365 ने घेराबंदी कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ लिया गया अैार थाना सदर बाजार को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया ।