पीआरवी आफ द डे- प्रथम
आगरा: पीआरवी.0037 को सूचना मिली कि ताजगंज थाने के सामने रेशम कटरा में 70.80 लोग जमा हैं। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। संप्रदायिक झगड़ा होने की संभावना है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पीआरवी ने तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित किया। थाना पुलिस व आस.पास के संचालित अन्य पीआरवी वाहनों के सहयोग से बड़ी सूझ.बूझ के साथ सांप्रदायिक झगड़ा होने से बचाया गया।
पीआरवी आफ द डे- द्वितीय
जालौन: पीआरवी.1579 को रेनिया क्रासिंग के पास चारखंभा फाटक के गेटमैन ने सूचना दिया कि महर्षि विद्यामंदिर के पीछे रेलवे लाइन पर एक महिला का ट्रेन से पैर कट गया है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पीआरवी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसकी जान बचायी।
अन्य उपलब्धियाॅ
गोरखपुर: पीआरवी.0318 को सूचना मिली कि कचहरी चैरा के पास एक बाइक यूपी53 बीजेड 1861 पर सवार 02 व्यक्ति का स्विफ्ट डिजायर यूपी53 एवाई 3611 से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे वे घायल हो गये हैं। पीआरवी द्वारा घायल किशन व सतीश सा0 बरवतपुर थाना खोराबार को सदर अस्पताल पहुंचाया गया तथा सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।
अम्बेडकर नगर: पीआरवी.1672 को इब्राहिमपुर थाना अन्तर्गत ग्राम हमीरपुर से सूचना मिली कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो रही है। पीआरवी द्वारा मौके पर जाकर देखा कि एक पक्ष की महिला को अधिक चोट लगी है। घायल महिला का मेडिकल कराया गया तथा दोनों पक्षों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना इब्राहिमपुर पहुंचाया गया।
मिर्जापुर: पीआरवी.1079 को ग्राम मेवली थाना कोतवाली देहात से सूचना मिली कि दो पक्षों में मारपीट हो रही है। पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंचकर एक पक्ष रामलाल बिन्द पुत्र स्व0 नन्हकू व दूसरा पक्ष भाई लाल बिन्द पुत्र दुल्लर को थाना पहुंचाया गया तथा 03 घायल महिलाओं को 108 एम्बुलेन्स से अस्पताल भिजवाया गया।
पीआरवी.1092 को काॅलर जय सिंह यादव से सूचना मिली कि उनकी 04 वर्षीय पुत्री नन्दिनी 02 घण्टे से लापता है। पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंच कर सघन खोजबीन की गयी। इसी बीच काॅलर का पुनः फोन आया कि साइकल सवार व्यक्ति ग्राम कुसुमी के पास उसकी लड़की के साथ खड़ा है। पीआरवी द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल ग्राम कुसुमी पहुंच लड़की को बरामद किया गया तथा उस व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया।
पीआरवी.1078 को थाना कोतवाली कटरा अन्तर्गत काॅलर सरफराज अहमद ने सूचना दिया कि उसके पड़ोस के 02 लड़के रोहित उम्र 11 वर्ष व प्रिंस उम्र 05 वर्ष सुबह से घर से गायब हैं। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर गुमशुदा बच्चों की खोजबीन की गयी। इसी बीच एक व्यक्ति दोनों बच्चों को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर पीआरवी के पास लाया तथा बताया कि दोनों बच्चें उसे पहाड़ी के पास लावारिस हालत में मिले हैं। बच्चों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उन्हें कुछ व्यक्ति एक कार में जबरदस्ती बैठाकर कहीं ले जा रहे थे फिर पता नहीं क्यूं पहाड़ी के पास छोड़ कर भाग गये। बच्चों को उनके माता.पिता के पास पहुंचाया गया।
बदायूं: पीआरवी.1272 को एक्सीडेन्ट की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल आदित्य निवासी सरोरा थाना उझानी को 108 एम्बुलेन्स द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तथा उसकी मोटरसाइकिल थाने के सुपुर्द किया गया। घायल के पास से बरामद रु0 2670ध्. को उसके पिता को सुपुर्द किया गया।
मुरादाबाद: पीआरवी.0299 को ग्राम सिसौना में चोरी की सूचना प्राप्त हुई। पीआरवी द्वारा मौके पर जाकर पूछताछ किया गया। गांव के आस.पास सघन चेकिंग करने पर एक झोपड़ी में एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम गौतम पुत्र राम सिंह निवासी तारापुर थाना बिलारी बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक नजायज 12 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ। उसे स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।
बलिया: पीआरवी.3060 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास डीएवी कालेज के ढाल पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। पीआरवी द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा व 6 मिमी का एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति साहिद पुत्र मुनसफ निवासी बिचला पोखरा नगर पंचायत बिल्थरा रोड को मय तमंचा व कारतूस थाना उभाव के सुपुर्द किया गया।
कानपुर देहात: पीआरवी.2683 एक्सीडेन्ट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर 05 घायल व्यक्तियों को पीआरवी व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचायी गयी।