17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी-100

up-100
उत्तर प्रदेश

पीआरवी आफ द डे- प्रथम
पीआरवी नं0 0267 कमाण्डर एचसी पी ओम प्रकाश
सबकमाण्डर आरक्षी विशाल कुमार पायलेट आरक्षी चालक लोकेश शर्मा

1. मुरादाबाद: पीआरवी.0267 को सूचना मिली कि संदीप कुमार निवासी रामगंगा बिहार फेस.2 को उसके घर वाले फांसी लगाकर मारना चाहते हैं। पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा कि संदीप जीने का गेट तथा कमरे का दरवाजा बन्द कर स्वयं मरने के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल जीने तथा कमरे का दरवाजा तोड़कर संदीप केा छत में लगे पंखे से गले में लगी फांसी से लटके हुये को उतरा गया तथा उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया तथा घटना की सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाइन्स को दी गयी।

पीआरवी आफ द डे- द्वितीय
पीआरवी नं0 1107 कमाण्डर आरक्षी 79 उदित कुमार
सबकमाण्डर आफताब अहमद पायलेट आरक्षी चालक रोशन जमीर

2. पीलीभीत: पीआरवी.2070 को रोहित ने सूचना दी कि ग्राम मोहल्ला कुरेशियान कस्बा व थाना अमरिया में एक 09 साल के बच्चे मौनिस पुत्र मोहम्मद नईम कुरैशी को काटकर मार डाला गया है। कातिल को लोगों ने पकड़ रखा है। सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा कि कातिल ने छुरियों से बच्चे के दोनों हाथ व गर्दन काटकर अलग.अलग कर निर्मम हत्या की है। काफी भीड़ एकत्रित है तथा लोग हत्यारे को जान से मारने पर उतारू हैं। पीआरवी ने बहुत सूझ.बूझ से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त नजीम मियां पुत्र तसब्‍बर निवासी मोहल्ला कुरेशियान थाना अमरिया को भीड़ के बीच से निकालकर अभियुक्त की हत्या होने से बचाया गया तथा मृतक शव व घटनास्थल को सुरक्षित किया एवं भीड़ को नियंत्रित किया। थाना पुलिस के आने पर घटनास्थल व शव को थाना पुलिस के सुपुर्द कर अभियुक्त को सुरक्षित ले जाकर थाने के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार पीआरवी द्वारा हत्या की दूसरी घटना होने से बचाया गया तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम की गयी।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More