पीआरवी आफ द डे-प्रथम
अमरोहा. पीआरवी.2389 को 03 वर्ष की लावारिस बच्ची मिलने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्ची को साथ लेकर आसपास के गांव में उसके माता पिता की तलाश की गयी तो पता चला कि बच्ची ग्राम चकनवाली की रहने वाली है। पीआरवी द्वारा बच्ची को उसके घर ले जाकर उसके पिता सुन्दर को सुपुर्द किया गया।
यूपी-100 की अन्य उपलब्धियाॅ
सीतापुर. पीआरवी.1789 को सूचना मिली कि वीरेन्द्र यादव निवासी रामपुर की 16 वर्षीय लड़की जो गुलाबी सूट पहने है कहीं खो गयी है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर वीरेन्द्र यादव के मोबाइल पर चेक किया गया तो पाया गया कि उसकी लड़की ने एक लड़का अमित कुमार के मोबाइल पर 02 घंटे बात की थी। पीआरवी द्वारा तत्काल अमित जो गुड्डू पसी पुत्र छोटकन पासी निवासी रामपुर के घर आया था वहां तलाश करने पर लड़की लक्ष्मी देवी को बरामद कर पिता वीरेन्द्र यादव को सुपुर्द किया गया तथा तहरीर देने हेतु थाना रामपुर भिजवाया गया।
देवरिया. पीआरवी.1463 को थाना मदनपुर अन्तर्गत महेनपुर मन्दिर निवासी प्रेम नरायण से सूचना मिली कि उनके गांव के मन्दिर में कुछ लोगों ने ताला लगा दिया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना मदनपुर को सुपुर्द किया गया।
पीआरवी.1479 को खामपार थाना अन्तर्गत नरायणपुर दूबे ग्राम से तेज बहादुर द्वारा सूचना मिली कि उनके गांव में हिन्दु व मुसलमान के लड़के मार.पीट कर रहें हैं। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना खामपार को सुपुर्द किया गया।
गोण्डा. पीआरवी 0865 को मुंडेरवा के पास एक व्यक्ति से सूचना मिली कि थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत मुंडेरवा माफी बहराइच रोड के पास एक व्यक्ति का ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर जाकर देखा गया कि उस व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है। पीआरवी द्वारा तत्काल घटना की सूचना कोतवाली नगर को दी गयी तथा प्रभारी कोतवाली नगर के मौके पर पहुंचने पर मृतक को पीएम व ट्रक को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
मिर्जापुर. पीआरवी1103 को सूचना मिली कि थाना लालगंज अन्तर्गत ग्राम निनवार के पास एक्सीडेन्ट हो गया है। पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि 02 लड़के श्यामशीष वह अनुज शर्मा मोटरसाइकिल के फिसरलकर गिरने से चोटिल हो गये थे। पीआरवी द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पीआरवी.1084 को सूचना मिली कि थाना मड़िहान अन्तर्गत सक्तेशगढ मार्ग पर मोटरसाइकिल का एक्सीडेन्ट हो गया है जिससे 03 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि 03 लड़के एक ही मोटरसाइकिल से तेज गति से जा रहे थे और मोड़ पर गाड़ी घुमा नहीं पाये और पत्थर से टकरा गये। पीआरवी द्वारा तत्काल घायलों अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा 02 को मृत घोषित कर दिया गया तथा तीसरे का ईलाज किया जा रहा है।
कानपुरनगर. पीआरवी.0461 को थाना कोहना अन्तर्गत शिवली रोड पर बोलेरो व ट्रैक्टर के एक्सीडेन्ट की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर 08 घायलों को सीएचसी शिवराज में भर्ती कराकर जान बचायी।
कन्नौज. पीआरवी.1651 को सूचना मिली कि तेराजाकेट के पास तालग्राम रोड पर बोलेरो ने एक व्यक्ति का एक्सीडेन्ट कर दिया है जो गम्भीर रूप से घायल है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया और उसकी जान बचायी गयी।
फर्रूखाबाद. पीआरवी 2649 को सूचना मिली कि एक्सीडेन्ट की वजह से दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शान्ति व्यवस्था कायम किया गया तथा दोनों पक्षों के 03 लोगों को कोतवाली फर्रूखाबाद के सुपुर्द किया गया।
जालौन. पीआरवी.1579 को पंकज से सूचना मिली कि जब वह कोचिंग से घर जा रहा था तो राजेन्द्र नगर के पास प्रिन्स व अन्य 03 लड़कों ने उसे मारापीटा और उसकी मोटरसाइकिल छीन ली। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त प्रिन्स राजपूत पुत्र जीवन सिंहए मोनू तोमरए रवि राजपूत को लूटी हुई मोटर साइकिल सं0 यू0पी0 92 यू0 2589 के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली उरई को सुपुर्द किया गया।
पीआरवी.1592 विकास गुप्ता से सूचना मिली कि गेस्ट हाउस के पास से इनकी डिस्कवर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है। पीआरवी द्वारा तलाशे जाने पर रास्ते में धनौरा हनुमान मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल जिसका पेट्रोल खत्म हो गया था के पास खड़े 02 लड़कों से पूछताछ करने पर वे भागने लगे। पीआरवी द्वारा एक अभियुक्त दीपक पुत्र बीरेन्द्र पाल नि0 छानाखारा थाना जालौन को मोटर साइकिल यू0पी0 92 पी 9568 चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ कर थाना जालौन को सुपुर्द किया गया।
बाराबंकी. पीआरवी.1744 को सूचना मिली कि कन्हवापुर में फर्जी पैनकार्ड बनाया जा रहा है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर फर्जी पैनकार्ड बनाते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु थाने से सुपुर्द किया गया।
बरेली. पीआरवी.1189 को अनुपमनगर थाना सुभाषनगर से सूचना मिली कि वहां हत्या का प्रयास किया गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा गया कि 7 लोग बेहोशी हालत में थे जिन्हें उल्टी हुई थी सबको किरायेदार ने मिठाई खिलाई थी। पीआरवी द्वारा 05 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष लोगों को थाने द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अलीगढ़. पीआरवी.0736 को सूचना मिली कि कुछ जेब कतरे हबीब गार्डेन मैरिज होम में घुस गये हैं। पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और 01 जेबकतरे को पकड़ लिया जबकि 03 जेबकतरे भागने में सफल होगा। पकड़े गये जेबकतरे को थाना सिविल लाइन्स के सुपुर्द किया गया।
आगरा. पीआरवी.0066को सूचना मिली कि सूचनाकर्ता की बहन के साथ गाव के 02लड़कों द्वारा बलात्कार करने का प्रयास किया गया। पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी कर आरोपी सोनू पुत्र सुरेश चन्द्र को घेरघार के पकड़ कर थाना बासोनी के सुपुर्द किया गया।