गोरखपुर: यूपी 100 पर झूठी सूचना देने और महिला आपरेटरों से आपत्तिजनक बातें कर परेशान करन वाले युवक को थाना कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
थाना चिलुआता क्षेत्र के मीरपुर निवासी रामभवन यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र पहोड़ी द्वारा अपने मोबाइल नं0 887497112 से यूपी 100 पर 03 सितम्बर से फोन करना शुरू किया गया। यह सिलसिला 27 नम्बर तक चला। पहले उसने किसी घटना की झूठी सूचना देता रहा, लेकिन बाद में महिला आपरेटर से आपत्तिजनक बातें करनी शुरू कर दी। इसके द्वारा दिनांक 03-09-16, 25-10-16, 28-10-16, 05-11-16 व 16-11-16 को एक-एक काल तथा 24-11-16 को दो, 25-11-16 को तीन एवं 27-11-16 को 45 काल की गयी है।
आपरेटरों की शिकायत का संज्ञात लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात द्वारा कार्यवाही करायी गयी। इस संबंध में थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 1168/16 धारा 420/467/468/471/188/332/294 भादवि बनाम रामभवन यादव का अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 14-12-2016 को सायं थाना कैण्ट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर छात्र संघ चैराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।