लखनऊ: उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन, वेतनमान-पे बैण्ड-5200-20200 व ग्रेड पे-2000 केे 1478 रिक्त पदों, को भरने के लिए पुरूष अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत सूचना/विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर उपलब्ध है।
2- आॅनलाइन आवेदन की समय सारिणी-
क्र0सं0 विवरण तिथि
1 पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि 21-12-2016
2 पंजीकरण की अन्तिम तिथि 30-01-2017
3 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01-02-2017
4 आवेदन पत्र सबमिट करने की अन्तिम तिथि 04-02-2017
3-आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क रू0-200/-(रूपये दो सौ मात्र) निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ई-चालान/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा।
4-आरक्षण- उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुरूप केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही अनुमन्य होगा।
5-आयु- 01जुलाई, 2016 को 18-22 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की जायेगी।
6-शैक्षिक अर्हता- भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।
7-भर्ती की प्रक्रिया- यह चयन ‘उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली-2015’ में पुलिस आरक्षी के पद पर सीधी भर्ती की दी गयी प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा।
8- अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना-
आॅनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास यथास्थिति निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक हैः-
क- शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख-
10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अंक पत्र/प्रमाण पत्र
ख- अधिमानी अर्हता सम्बन्धी अभिलेख (यदि कोई हो तो)-
(1)- डोएक ;क्व्म्।ब्ब्द्ध/नाइलिट ;छप्म्स्प्ज्द्ध सोसायटी से कम्प्यूटर में ‘ओ’ लेवल का प्रमाण-पत्र या
(2)- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
(3)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण-पत्र।
ग- आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी अभिलेख (यदि लागू हो)-
(1)- मूल निवास प्रमाण पत्र
(2)- अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप-1 पर (01 अप्रैल, 2016 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित पंजीकरण की अन्तिम तिथि तक) निर्गत होना चाहिए।
(3)- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-2 पर (इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित पंजीकरण की अन्तिम तिथि तक या इससे पूर्व) निर्गत होना चाहिए ।
(4)- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-3 पर निर्गत होना चाहिए।
(5)-भूतपूर्व सैनिक यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सेवामुक्ति प्रमाण पत्र, यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत ‘नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट’।
(6)- आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-4 पर होना चाहिए। (उपरोक्त प्रारूप-1,2,3 व 4 बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है)।
घ- फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम और आवक्ष तक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर जो कि न्यूनतम 20 के0बी0 तथा अधिकतम 50 के0बी0 में हो।