14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती-2016

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन, वेतनमान-पे बैण्ड-5200-20200 व ग्रेड पे-2000 केे 1478 रिक्त पदों, को भरने के लिए पुरूष अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत सूचना/विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर उपलब्ध है।

2- आॅनलाइन आवेदन की समय सारिणी-

क्र0सं0 विवरण तिथि
1 पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि 21-12-2016
2 पंजीकरण की अन्तिम तिथि 30-01-2017
3 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01-02-2017
4 आवेदन पत्र सबमिट करने की अन्तिम तिथि 04-02-2017

3-आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क रू0-200/-(रूपये दो सौ मात्र) निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ई-चालान/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा।
4-आरक्षण- उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुरूप केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही अनुमन्य होगा।
5-आयु- 01जुलाई, 2016 को 18-22 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की जायेगी।
6-शैक्षिक अर्हता- भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।
7-भर्ती की प्रक्रिया- यह चयन ‘उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली-2015’ में पुलिस आरक्षी के पद पर सीधी भर्ती की दी गयी प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा।
8- अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना-
आॅनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास यथास्थिति निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक हैः-
क- शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख-
10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अंक पत्र/प्रमाण पत्र
ख- अधिमानी अर्हता सम्बन्धी अभिलेख (यदि कोई हो तो)-
(1)- डोएक ;क्व्म्।ब्ब्द्ध/नाइलिट ;छप्म्स्प्ज्द्ध सोसायटी से कम्प्यूटर में ‘ओ’ लेवल का प्रमाण-पत्र या
(2)- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
(3)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण-पत्र।
ग- आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी अभिलेख (यदि लागू हो)-
(1)- मूल निवास प्रमाण पत्र
(2)- अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप-1 पर (01 अप्रैल, 2016 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित पंजीकरण की अन्तिम तिथि तक) निर्गत होना चाहिए।
(3)- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-2 पर (इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित पंजीकरण की अन्तिम तिथि तक या इससे पूर्व) निर्गत होना चाहिए ।
(4)- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-3 पर निर्गत होना चाहिए।
(5)-भूतपूर्व सैनिक यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सेवामुक्ति प्रमाण पत्र, यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत ‘नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट’।
(6)- आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-4 पर होना चाहिए। (उपरोक्त प्रारूप-1,2,3 व 4 बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है)।
घ- फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम और आवक्ष तक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर जो कि न्यूनतम 20 के0बी0 तथा अधिकतम 50 के0बी0 में हो।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More