18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

UP ATS बिजनौर आतंकी गिरोह को फिर लेगी रिमांड पर

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: ATS द्वारा मुक़दमा अपराध संख्या 8 / 17 में गिरफ्तार निम्नांकित अभियुक्तों को बाद पूछताछ कल रात न्यायिक अभिरक्षा में लखनऊ जेल में दाखिल कर दिया गया :

1. एहतेशाम उल हक पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी बेलवा थाना साथी पश्चिम चंपारण बिहार
2. मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारुक उर्फ़ मुफ्ती उर्फ अबुल अ अफरा निवासी अलीपुरा पोस्ट अकबराबाद थाना नगीना जिला बिजनौर
3. मुजम्मिल उर्फ गाजी बाबा पुत्र पुत्र दिलशाद ग्राम रसूलाबाद जिला उन्नाव , हाल पता जालंधर तथा
4. मोहम्मद नाजिम उर्फ उमर पुत्र शमशाद अहमद ग्राम तकिया गढ़ी पश्चिम नाहटर जिला बिजनौर हाल पता मुम्बई
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में कई महत्पूर्ण बातें प्रकाश में आई हैं :
• अभियुक्तगण अलग अलग प्रान्तों के होने के बाबजूद आपस में social media के माध्यम से जुड़े हुए थे और आतंकवादी मानसिकता रखते थे I
• हरिद्वार उत्तराखण्ड ,शिया इमामबाड़ा नोगाँव, बिजनोर उत्तर प्रदेश, तारिक फ़तेह ,मुम्बई में किसी अकेले जाते हुए पुलिस वाले को मारना,नरकटियागंज बिहार मे शुगर मिल को आग लगाना,जहाँ हिन्दूओ की आबादी ज्यादा है गैस सिलेंडर की दुकान, बैटरी की दुकान को निशाना बनाना आदि इन की योजना में थे I
• इस के लिए इन्होने एक बैठक जालंधर में कि जिसमे इन योजनाओं के लिए पिस्टल , बारूद आदि तथा धन जुटाने कि चर्चा हुई और योजना बनी I
• बिजनौर से पिस्टल व बारूद खरीदने के लिए मोहम्मद फैजान और मोहम्मद नाजिम ने बिजनोर के ही एक व्यक्ति से बात की I इस व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है I
• अभियुक्तगण द्वारा बिजनौर से पिस्टल व बारूद खरीदने की कोशिश असफल होने पर मुंबई से पिस्टल खरीदने का इंतजाम किया I अभियुक्तगण पिस्टल की डील लेने से पूर्व ही गिरफ्तार हो गए I
• अभियुक्तगण से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन्स फॉरेंसिक एनालिसिस हेतु CERT-IN भेजे जा रहे हैं और इनसे भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होने कि संभावना है I
• अभियुक्तगण के बैंक खातों का भी विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया जा रहा है I
• अभियुक्तों के संपर्कों से पूछताछ और बयान हेतु ATS कि टीमों को बिजनोर, मुजज़फरनगर , मुंबई भेजा जा रहा है I
• डिजिटल media कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर और अब तक कि पूछताछ से प्राप्त जानकारियों पर विवेचना करने के उपरांत इन अभियुक्तों को पुन: पुलिस अभिरक्षा में ले कर अग्रिम कार्यवाही कि जाएगी I

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More