लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने बताया कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2015 की परीक्षाएं शांतिपूर्वक हो रही है। अभी तक नकल कराने के आरोप में 71 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक तथा 113 कक्ष निरीक्षक बदले गए हैं।
इसके अतिरिक्त 14 केंद्र व्यवस्थापकों तथा 24 कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 4.18 लाख परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 2.57 लाख परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये हैं। प्रदेश में लगभग 400 सचल दलों का गठन किया गया है। जो नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रयासरत है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी तथा तहसील स्तर पर एस0डी0एम0 भी परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है। शिक्षा विभाग के 17 अपर निदेशकों/संयुक्त निदेशकों को मण्डलों का नोडल अधिकारी बनाया गया है जो परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।