लखनऊ:यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियां एक अप्रैल से जांची जाएंगीं। मूल्यांकन 15 दिनों में पूरा होगा। मई के दूसरे हफ्ते में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित करने की तैयारी है। करीब छह करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगभग दो लाख शिक्षक लगाए जाएंगे। बोर्ड के चारों क्षेत्रीय कार्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं।वहीं, दूसरी ओर यूपी बोर्ड मुख्यालय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र-सार्टिफिकेट की गुणवत्ता को सुधारने पर विशेष जोर दे रहा है। दरअसल वर्ष 2013 और 2014 में जो भी अंकपत्र-सार्टिफिकेट जारी किए गए थे उनके अंक गायब होने लगे थे। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में करीब 64 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट समय से घोषित कर दिया जाएगा।