लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की वर्ष 2015 की परीक्षाओं में आज तक 1089 बालक-बालिकाएं अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये है जिसमें से 689 बालक तथा 400 बालिकाएं हैं।
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी तक बालक हाईस्कूल में 372 तथा इण्टरमीडिएट में 298 तथा बालिका हाईस्कूल में 181 तथा इण्टर में 205 अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक बालक-बालिका इलाहाबाद में 104, देवरिया 59, बलिया में 56, कौशाम्बी में 61 तथा झांसी में 62 छात्र-छात्राएं अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये हैं।