लखनऊ: दिनांक: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने कहा बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को नकल कराने मेे लिप्त नकल माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई शिथिलता नही बरती जायेगी। ऐसे नकल माफिया जिनके विद्यालय है, उनकी जांच की जायेगी तथा फर्जीवाड़ा मिलने पर काली सूची में डाली जायेगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास से फोटो स्टेट मशीनों को परीक्षा अवधि में बन्द रखा जाय तथा परीक्षा केन्द्र का दिन में एक बार अवश्य निरीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती के कारण नकल माफियाओं के हौसले पस्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 1800 लड़के हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल करते अभी तक पकड़े गये हैं।
12 comments