लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षामंत्री श्री महबूब अली ने बताया है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षाओं में अभी तक 1927 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये हैं, जिसमें 1265 बालक तथा 662 बालिकाएं हैं। उन्होंने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 143, इलाहाबाद में 190, कौशाम्बी में 112, देवरिया में 125 तथा जालौन में 81 नकलची प्रदेश में अभी तक पकड़े गये हैं। उन्होंने बताया कि नकल कराने के आरोप में 48 लोगों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
श्री महबूब अली ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल की अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन्हें आगामी वर्ष 2016 में बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र नही बनाया जायेगा। उन्होंने ऐसे विद्यालयों को काली सूची में डालने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा कार्य में रूचि न लेने तथा इस अवधि में अवकाश लेने वाले शिक्षकों तथा प्राचार्यों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के आरोप में लगभग 250 शिक्षकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि बिना मान्यता के कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों को तत्काल बन्द कराये जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने पाये।
3 comments