लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर उ0प्र0 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता के दौरान कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों और चैकीदारों आदि के नियमितीकरण के सम्बन्ध में विचार करने हेतु एक आयोग का गठन किया जाएगा, जो मामले के सभी पहलुओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
श्री यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाए जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी तथा इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा।
प्रतिनिधिमण्डल में उ0प्र0 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री किरन वर्मा तथा महामंत्री श्री कमलेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।