आगरा और मथुरा में बुधवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया। सुबह नौ बजे से बारिश शुरू हो गई। दोनों जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान है। मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। आज पोलिंग पार्टियों को निर्धारित स्थलों से मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम, वीवी पैट व अन्य निर्वाचन सामग्री लेकर रवाना होना है। बारिश के कारण सुबह 10 बजे तक बहुत कम संख्या में मतदान कार्मिक भींगते हुए पहुंचे।
आगरा के पांच विधानसभा क्षेत्रों उत्तर, दक्षिण, छावनी, ग्रामीण एवं एत्मादपुर के लिए आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर शाहदरा स्थित मंडी समिति परिसर को पोलिंग पार्टी का रवानगी स्थल बनाया है। यहां से करीब 10 हजार कार्मिकों की रवानगी हो रही है। पीठासीन व मतदान अधिकारी, कर्मचारियों के लिए क्षेत्रवार डी-कोडिंग सेंटर, टेबल व स्ट्रांग रूम बने हैं। पोलिंग पार्टियों के लिए एक हजार से अधिक छोटे व बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है।
देहात के लिए यहां से रवानगी
फतेहाबाद, खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी में बने मंडी समिति स्थलों से उन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, जबकि बाह क्षेत्र के लिए भदरौली स्थित एमआर महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होगा। मतदान के बाद रवानगी स्थलों पर बने स्ट्रांग रूम में ही सील ईवीएम मशीन रखीं जाएंगी।
मथुरा में 2450 पोलिंग पार्टियां बनाई गईं
मथुरा जिले में 1104 मतदान केंद्र और 2225 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों के लिए 2450 पोलिंग पार्टियों बनाई गई हैं। इन सभी पोलिंग पार्टियों में नौ हजार से अधिक मतदान कार्मिक है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी हाईवे स्थित कृषि उत्पादन मंडी में की गई है। यहां से ईवीएम, वीवी पैट व अन्य निर्वाचन सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए कई वाहनों को अधिग्रहीत किया गया है।
सोर्स: यह amar ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.