30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

UP Election 2022: दूसरे चरण में 62 प्रतिशत मतदान, नौ जिलों की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

उत्तर प्रदेश

दूसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। 9 जिलों की 55 सीटों पर 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ। हालांकि अभी अंतिम आंकड़ा आयोग की ओर से जारी नहीं किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में चुनाव हुए उसमें सहारनपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल और रामपुर में सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 12228 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग और वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई, जिसका सजीव तस्वीरें लखनऊ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और मुख्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में भी देखी जा रही थीं।

सहारनपुर में सबसे अधिक वोटिंग
दूसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग अमरोहा में हुई। यहां 71.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि संभल में सबसे कम 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सीट की बात करें तो सबसे अधिक अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट 74.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि सबसे कम बरेली कैंट में 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

कई बूथों पर मशीनें हुईं खराब, बाधित हुआ मतदान
चुनाव के दौरान कई बूथों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आयोग को मिलीं। मशीनें खराब होने की वजह से काफी देर तक मतदान बाधित भी रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले की गई मॉक पोलिंग में 301 कंट्रोल यूनिट, 199 बैलेट यूनिट और 241 वीवी पैट खराब निकले, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया। वहीं मतदान केदौरान 95 स्थानों पर बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट बदलनी पड़ी। जबकि 362 स्थानों पर वीवी पैट बदलना पड़ा।

47615 मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल
दूसरे चरण में 56319 ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया गया था जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे बुजुर्ग, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग और कोरोना संक्रमित थे। इसमें से भी 47615 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसेक अलावा 23349 सर्विस मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया।

वार रूम को मिली 273 शिकायतें
चुनाव के दौरान लखनऊ में सक्रिय किए गए वार रूम को 273 शिकायतें मतदान से संबंधित मिलीं, इसमें 97 शिकायतें सही पाई गईं, जिन पर आयोग ने कार्रवाई की।

पिछले बार के मुकाबले कम हुआ मतदान
जिला-        2022-     2017
अमरोहा-    69.66-    72.34
बरेली-        59.24-    62.94
बदायूं-        57.99-    59.67
बिजनौर-    62.85-    66.73
मुरादाबाद-    64.75-    66.76
रामपुर-        63.97-    63.92
सहारनपुर-    68.56-    71.01
संभल-        56.88-    65.48
शाहजहांपुर-    58.13-    61.69

बिजनौर में  66.73 प्रतिशत मतदान
नजीबाबाद  68.21
नगीना       65.43
बढ़ापुर      66.84
धामपुर     67.42
नहटौर       65.55
बिजनौर    65.68
चांदपुर     69.50
नूरपुर     65.32

सोर्स: यह Amar Ujjala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More