लखनऊ: प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव 2016 की तृतीय सांस्कृतिक संध्या में आज शाम अवधी गीतों के मध्य बच्चों व युवाओं के कैटवाॅक ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
स्ंागीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ साधना मिश्रा ने अपनी खनकती हुई आवाज में पर्यावरण सुधारे बिन कैसे चली, होली खेले रघुवीरा और सरौता कहां भूल आयें अवधी गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में अंजलि खन्ना ने अपनी पुरकशिश आवाज में देवी गीत कैसा जदुआ डारा रे, लंहगा है मेरा बुटेदार मै पहन के नाचूं अवधी गीतों को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता।
कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा बेबी शो। बेबी शो में विराट ने पुलिसकर्मी, अबीर खन्ना ने पंजाबी युवक, शान्वी श्रीवास्तव ने कृष्ण और वरन्या मेहरोत्रा ने दिवानी मस्तानी का रूप धारण कर रैम्प पर कैटवाॅक कर दर्शकों का मन मोहा। इसी क्रम में साक्षी कनौजिया, शेफाली कनौजिया, शिवांगी यादव, विशाखा सिंह, नुसरत अंसारी, वर्षा सिंह, शेखर कनौजिया, संदीप, भूमिका रंगलानी, कल्पना, शालिनी प्रसाद, शुभम दीक्षित, हिमांशू, किशन, अमित, सादिक, सोरभ, शेखर ओर सैफ ने अमन मेहरोत्रा व दीक्षा शर्मा की कोरियोग्राफी में शेरवानी, कुर्ता, पायजामा, लहंगा, साड़ी, सूट, जीन्स-टाॅप ओर कोट-पैण्ट धारण का रैम्प पर कैटवाॅक करते हुए दर्शकों का दिल जीता। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के विनोद कुमार सिंह, एन0बी0सिंह, हीरेन्द्र सिंह, कृष्णा नन्द राय के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।