लखनऊ: दिनांक 15 मार्च, 2015: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पान उत्पादकों को अनुदान देने की व्यवस्था की है।
सरकार ने प्रदेश के 21 जनपदों-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महोबा, ललितपुर, बांदा, आजमगढ़ लखनऊ, हरदोई, कानपुरनगर, झांसी, इलाहाबाद, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र जनपदों के पान उत्पादकों को एक हजार वर्ग मीटर बरेजा निर्माण हेतु कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 47,300 रू0 अनुदान देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। प्रदेश सरकार की योजना के तहत अब तक 121 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।