लखनऊ: उ0प्र0 के मनोरंजन कर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मदन चैहान ने बताया कि मनोरंजन कर विभाग का मुख्य उद्देश्य जन साधारण को अच्छा एवं जनोपयोगी मनोरंजन सुलभ कराना एवं सिनेदर्शकों/केबिल उपभोक्ताओं को नियमानुसार सुविधायें प्रदान कराया जाना है। उन्होंने कहा कि सरकार को राजस्व के रूप में प्राप्त होने वाले मनोरंजन कर की वसूली तथा करापवंचन पर अंकुश लगाना व जनता को नियमानुसार आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराना है विभाग की जिम्मेदारी है।
श्री चैहान ने बताया कि विभाग की मुख्य योजनाओं के माध्यम से जनसाधारण को आकर्षक सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मल्टीप्लेक्स छविगृहों के निर्माण के प्रोत्साहन हेतु नगर निगम, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में निर्मित होने वाले मल्टीप्लेक्स को क्रमशः प्रथम वर्ष-100 प्रतिशत, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष-75 प्रतिशत एवं चतुर्थ एवं पंचम वर्ष-50 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
श्री चैहान ने बताया कि नगर निगम, नोएडा/ग्रेटर नोएडा से भिन्न स्थानीय क्षेत्रों में निर्मित होने वाले मल्टीप्लेक्स को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष-100 प्रतिशत, चतुर्थ एवं पंचम वर्ष-75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में वर्तमान में 61 मल्टीप्लेक्स के माध्यम से 227 स्क्रीन संचालित हैं।