लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश का गृह विभाग आज से सोशल मीडिया फेसबुक व ट्वीटर पर भी सक्रिय हो गया है। प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहां बताया कि गृह विभाग के फेसबुक पेज का नाम “Home Department UP” तथा ट्वीटर पेज का नाम “HomeDepttUP” है। यह दोनों एक दूसरे से लिंक भी कर दिये गये है। कोई भी व्यक्ति अब अपने फेसबुक व ट्वीटर एकाउन्ट से इनको सर्च कर सकता है।
श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये यह भी बताया कि इसके माध्यम से प्रदेश की अपराध स्थिति मे सुधार, कानून-व्यवस्था की बेहतरी के प्रयास, पुलिस द्वारा किये जा रहे जनहित से जुड़े कार्याे, शासन व पुलिस की उपलब्धियों, योजनाओं व नीतियों आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।