लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्व0 प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 2233 करोड़ रूपये खर्च कर 101605 लोहिया ग्रामीण आवासों का निर्माण कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए श्री ‘गोप’ ने बताया कि पूर्व में प्रति ईकाई लागत 1.60 रूपये थी, बाद में शासकीय अनुदान 2.75 लाख रूपये किया गया, अब जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ा कर 3.05 लाख रूपये निर्धारित कर दिया है। आवास निर्माण के साथ सोलर लाइट सिस्टम, हेतु 30,000 का शासकीय अनुदान इसी में अनुमान्य किया गया हैं। लोहिया आवास में तीन एल0ई0डी0 लाइट, डी0सी0 फैन एवं मोबाइल चार्जर हेतु एवं प्वाइंट उपलबध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवास निर्माण निर्धारित मानचित्र के अनुसार कराये जा रहे है। विकास खण्ड स्तर पर तकनीकी कार्मिक द्वारा प्रत्येक लाभार्थी की भूमि पर ले-आउट बनाकर किया जा रहा है। आवास में मानचित्र के अनुसार दो कमरे, किचन एवं बरामदा बनाया जाना है।
श्री गोप ने बताया कि आवासों का आवंटन लाभार्थी परिवार की महिला सदस्य के नाम होगा। यदि परिवार में महिला अर्थात पत्नी देहान्त हो गया हो, तो आवास विधुर पति को भी आवंटित किये जाने की छूट होगी। उन्होंने बताया कि आवास के साथ शौचालय का निर्माण अनिवार्य रूप से जिला स्तर पर पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवारों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जो आवास विहीन है व जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 36 हजार रूपये से कम है तथा वर्ष 2002 की बी0पी0एल0 सूची के आधार पर इन्दिरा आवासों के आवंटन हेतु तैयार की गई स्थायी पात्रता सूची में नाम सम्मिलित नहीं है। उन्होंने बताया कि यह योजना शतप्रतिशत राज्यपोषित योजना है।