लखनऊ: इस वर्ष (सत्र 2016-17) में प्रदेश के एम0बी0बी0एस0/बी0डी0एस0 पाठ्यक्रमोें में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को नीट NEET परीक्षा के रोल नम्बर के आधार पर आन-लाईन रजिस्ट्रेशन ON-LINE REGISTRATION कराना अनिवार्य होगा। इसके सम्बन्ध में शासनादेश दिनाॅक-11 अगस्त, 2016 को जारी किया जा चुका है।
यह जानकारी आज यहां प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मात्र ऐसे छात्र, जिन्होंने NEET परीक्षा में प्रतिभाग किया हो तथा निर्धारित आन-लाईन व्यवस्था के माध्यम से काउंसिलिंग हेतु पंजीकृत हो, ही काउंसिलिंग हेतु अर्ह माने जायेंगे। जिन छात्रों द्वारा आन-लाईन पंजीकरण नहीं किया गया है, उन्हें काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित नहीं किया जायेगा। इस कार्य के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ को ‘‘तकनीकी संस्था ’’के रूप में शासनादेश दिनाॅक-11.8.2016 द्वारा अधिकृत किया है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आन-लाईन रजिस्ट्रेशन ON-LINE REGISTRATION हेतु वेब-साईट https://kgmu.org पर दिनाॅक-20.8.2016 से संचालित किया जा रहा है। वेब-साईट पर अभ्यर्थियों द्वारा फोटो (Photo) नीट प्रवेश परीक्षा पत्र (NEET examination admit card) अपलोड किया जाना होगा तथा काउंसिलिंग शुल्क का भुगतान कराया जाना होगा।
श्री पाण्डेय ने बताया कि गत वर्षांे की भाॅति राजकीय मेडिकल एवं डेण्टल कालेजों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का ‘‘मूल निवासी‘‘ होना आवश्यक होगा। आन-लाईन पंजीकरण के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने के सम्बन्ध में दावा प्रस्तुत किये जाने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों द्वारा वर्टिकल आरक्षण (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा क्षैतिज आरक्षण (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विकलाॅग, महिला, भूतपूर्व सैनिक इत्यादि) हेतु भी अपनी दावा प्रस्तुत किया जा सकेगा। वेब-साईट पर समस्त आरक्षण/मूल निवास/अन्य श्रेणियों हेतु निर्धारित प्रारूप/प्रपत्र उपलब्ध कराये गये है। अभ्यर्थियों द्वारा उन्हें डाउनलोड करके इन्हीं प्रारूपों पर सक्षम प्राधिकारियों से अपने अर्हता अनुरूप प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। काउंसिलिंग के दौरान इन मूूल प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
श्री पाण्डेय ने बताया कि वेब-साईट के माध्यम से दिनाॅक 30.8.2016 तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। तत्पश्चात् महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा मेरिट लिस्ट घोषित की जायेगी जिसके आधार पर माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह में विधिवत् काउंसिलिंग एवं प्रवेश दिलाया जायेगा। आन-लाईन रजिस्टेªशन के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं से तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसिलिंग के समय छात्रों को मेरिट रैंक के आधार पर सीट आवंटन हेतु आमंत्रित किया जायेगा। काउंसिलिंग की अन्य प्रक्रिया गत वर्षों की भांति यथावत् रहेगी। प्रवेश के समय भी संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा उक्त अभिलेखों के प्रमाणित छायाप्रतियों की सत्यता की पुष्टि के उपरान्त ही प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस वर्ष एम0बी0बी0एस0/बी0डी0एस0 काउंसिलिंग हेतु शुल्क रू0-800/-प्रति छात्र प्रति चक्र निर्धारित की गयी है, जिसका भुगतान आन-लाईन रजिस्ट्रेशन के समय ही किया जाना होगा।