लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। निर्धारित पदों की कुल संख्या 1865 है।
कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तौर पर भौतिक शास्त्र और गणित विषयों से 12वीं और डोएक का ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र अथवा कंप्यूटर अभियंत्रण में डिप्लोमा या समकक्ष होना जरुरी है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को निर्धारित सरकारी नियमानुसार विशेष छूट का प्रावधान किया गया है और वेतनमान के तौर पर 5,200 से 20,200 रुपये वहीं 2,400 रुपये ग्रेड पे देने का प्रावधान है।
सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन के सभी चरणों को सावधानी पूर्वक पूरा करें। आवेदन शुल्क के तौर पर आवेदकों को 400 रुपये जमा करने होंगे। आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि:- 11 मार्च, 2016
आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 04 अप्रैल, 2016
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:- 06 अप्रैल, 2016
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें:-
https://www.digialm.com/EForms/configuredHtml/1339/4149/Registration.html