लखनऊः वर्तमान समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स से समाज में विचारों एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोशल मीडिया का प्रभाव काफी बढ़ा है। इसके माध्यम से जहां बड़ी संख्या में लोग अपने विचारों का आदान प्रदान करते है। सोशल मीडिया की लोकप्रियता तथा तेजी से विस्तार के कारण प्रदेश के गृह एवं पुलिस विभाग द्वारा भीफेसबुक, ट्वीटरआदि का उपयोग शुरू किया गया है।प्रमुुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद द्वारासोशल मीडिया पर आने जाने वाली जानकारी पर सीधी नजर रखी जा रही है, जिसके सार्थक नतीजे सामने आ रहे है।
इसका ताजा ज्वलन्त उदाहरण गौतमबुद्धनगर जिले में प्रकाश में आया है जहां विगत 12 दिसम्बर को थाना सेक्टर 24 पर श्री राकेश त्रिपाठी निवासी ए-49 सेक्टर 34 नोएडा द्वारा सूचना दी गयी कि उनका भतीजा तन्मय उपाध्याय उम्र लगभग 30 वर्ष दिनांक 11-12-2016 को रात्रि लगभग 9.00 बजे घर से कहीं निकला है, वापस नहीं आया उसकी काफी तलाश की गयी। इस सूचना पर थाना सेक्टर 24 पर रपट नं0 19 पर गुमशुदगी अंकित की गयी थी। गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों द्वारा @Finding Tanmay नामक ट्विटर हैण्डिल बनाया गया जिसके उपरांत 13 दिसम्बर कांेगुमशुदा तन्मय उपाध्याय का फोटो अपलोड करते हुए खोजने में सहायता करने विषयक नोएडा पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया गया।
यह ट्वीट प्राप्त होते ही नोएडा पुलिस द्वारा@Finding Tanmay एवं @uppolice @s_sector24sho थाना सेक्टर 24 नोएडा को टैग करते हुए अंकित किया गया कि थाने पर गुमशुदगी दर्ज है, तलाश जारी है। इस ट्वीट के उपरांत इस मुख्यालय के ट्विटर हैण्डिल द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु अपलोड किये गये फोटो एवं अंकित मोबाइल नम्बरों को रिट्वीट किया गया। तन्मय के घर वालों द्वारा गुमशुदा का फोटो एवं मोबाइल नम्बर को दैनिक जागरण समाचार पत्र नोएडा व गाजियाबाद के संस्करण में प्रकाशित कराया गया था।
आज 14 दिसम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त गुमशुदा नवयुवक को थाना इन्द्रापुरम क्षेत्रान्तर्गत सेन्ट थॉमस स्कूल सोहो गु्रप आफिस के पास फुटपाथ पर पड़ा देखकर उसकी शिनाख्त सोशल मीडिया में डाले गये फोटो के आधार पर तन्मय उपाध्याय से मिलान कर किया गया और उन्होंने श्री राकेेश त्रिपाठी को एवं 100 नम्बर पर टेलीफोन करके बताया।
इस संबंध में गुमशुदा के परिजनों द्वारा ट्वीट कर @uppolice, @noidapolice को धन्यवाद दिया तथा ट्विटर के माध्यम से अंकित किया कि ”We have found Tanmay @Finding Tanmay someone saw him on social media and called us from Indrapuram and updated us”