लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने उ0प्र0 पावर कारपोरेशन को विद्युत सेवा आयोग में हो रही सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग को अनुमन्य आरक्षण का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिये है।
ज्ञातव्य हो कि विद्युत सेवा आयोग में हो रही नियुक्तियों में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने आरक्षण का पालन न करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने पावर कारपोरेशन की बैठक बुलाई तथा उनसे जानकारी प्राप्त की।
आयोग के अध्यक्ष ने आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करने तथा तब तक चयन प्रक्रिया का परीक्षा परिणाम न घोषित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया और तीन सप्ताह के भीतर स्थिति को स्पष्ट करने का आश्वासन दिया।
23 comments