लखनऊ: उत्तर प्रदेश मद्यनिषेध विभाग द्वारा माह जुलाई 2016 में जनपद लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, मेरठ, बुलन्दशहर, सहारनपुर, हापुड़, वाराणसी, जौनपुर, चन्दौली, गोरखपुर, गोण्डा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, आगरा, मैनपुरी व फर्रूखाबाद मेंे मद्यनिषेध शिक्षात्मक प्रतियोगितायें आयोजित कराकर छात्र/छात्राओं एवं युवाओं के मध्य पुरस्कार वितरित किये गये।
यह जानकारी राज्य मद्यनिषेध अधिकारी सुश्री सरोज कुमारी ने दी। उन्होने बताया कि जे0पी0 काॅनवेन्ट स्कूल जानकीपुरम लखनऊ, न्यू जीनियस पब्लिक इण्टर काॅलेज ग्राम ढोलई कलां सीतापुर, मो0 श्रद्धापुरी मेरठ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम असौड़ा हापुड़, गुरू रविदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीरगोवर्धन वाराणसी, मालती शर्मा मैमोरियल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मुण्डेरवा कला गोण्डा, मो0 सूरजकुण्ड गोरखपुर, बी0एम0उपाध्याय हायर सेकेण्डरी स्कूल आगरा, मो0 तेलियरगंज इलाहाबाद आदि में मद्यनिषेध गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
सुश्री सरोज कुमारी ने बताया कि इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम लालपुर मेरठ, गुरू रविदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीरगोवर्धन वाराणसी, न्यू जीनियस पब्लिक इण्टर काॅलेज ग्राम ढोलई कला सीतापुर तथा आशा मोन्टेसरी स्कूल फर्रूखाबाद आदि में मद्यनिषेध प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद बुलन्दशहर के ग्राम रूस्तमपुर से मेन रोड तक, इलाहाबाद के श्यामा देवी इण्टर काॅलेज रसूलाबाद से तेलियरगंज तक, लखनऊ के जे0पी0काॅनवेन्ट स्कूल जानकीपुरम से अटल चैराहा तक, चन्दौली के ग्राम वनभिषमपुर में पूर्व ब्लाक प्रमुख के आवास से सम्पूर्ण ग्राम, गोरखपुर के सी0एल0 पब्लिक स्कूल से डोमिनगढ़ रेलवे पुल तक आदि में मद्यनिषेध रैलिया निकाली गई।
सुश्री कुमारी ने बताया कि ग्राम असौड़ा जनपद हापुड़, टेक्निकल हाई स्कूल विजयनगर काॅलोनी आलमबाग लखनऊ, ज्योति विद्यापीठ दुबेपुर सेवापुरी वाराणसी आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।

4 comments