लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले दिनों कई बड़ी और महात्वाकांक्षी परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर काम शुरु हुआ है। इनमें आगरा की ताजगंज परियोजना, प्रो पुअर पर्यटन परियोजना, आगरा मथुरा मेगा सर्किट परियोजना, इको टूरिज्म परियोजना, अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे की परियोजना, हेरिटेज पालीसी और यूपी के पर्यटन वाले शहरों के बीच हवाई सेवा शुरु करने सम्बंधी कार्यों के समन्वय के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इसका सदस्य संयोजक प्रमुख सचिव, पर्यटन श्री अमृत अभिजात को बनाया गया है।
महसूस किया जा रहा था कि प्रदेश भर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई परियोजनाओं के बीच समन्वय की कमी थी। कार्यों में डुप्लीकेसी के अलावा यह भी हो रहा था कि एक विभाग के कार्य के क्रियान्वयन में दूसरे विभाग के कार्य आड़े आ रहे थे। इसी तरह की अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए इस समिति का गठन किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक प्रत्येक दूसरे माह के प्रत्येक दूसरे सप्ताह के मंगलवार को होगी। यदि इस दिन अवकाश हुआ तो इसकी बैठक अगले दिन की जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए हो रहे कार्यों पर इस समिति का खास जोर रहेगा। यह समिति इन कार्यों के समन्वय के अलावा इनके अनुश्रवण और क्रियान्वयन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करेगी।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को इस समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा वित्त, नियोजन, लोक निर्माण, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास, वन, संस्कृति, बाह्य सहायतित परियोजना विभागों के प्रमुख सचिवों को सदस्य बनाया गया है। इनके अलावा धर्मार्थ कार्य, नागरिक उड्डयन, ग्राम्य विकास, उर्जा, सिंचाई और उद्यान विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रहेंगे।