लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा है कि आज के युग में जितनी प्रगति हमने की है, वह सब विज्ञान की वजह से हैं विाान के अभाव में विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। डा0 मनोज पाण्डेय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2015 के अवसर पर ‘राष्ट्र निर्माण के लिए विज्ञान’ विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना है। पिछले दिनों हमने विज्ञान मेला लगाया जिसमें बच्चों ने बहुत रूचि ली। डा0 पाण्डेय ने कहा कि हमारा प्रदेश भौगोलिक व जनसंख्या के हिसाब से बहुत विशाल है। बिना उत्तर प्रदेश के विकास के हम देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया ने प्रदेश की राजधानी में सी0जी0 सिटी की स्थापना करके विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे निर्माणकर प्रसंशनीय कार्य किया है। गांव के गरीब व मेधावी बच्चों को लैपटाप वितरित कर दुनिया से जोड़ने का काम किया है।
इस अवसर पर निदेशक डा0 एम0के0जे0 सिद्दीकी ने बताया कि उ0प्र0 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को दिल्ली में 7 मार्च को राष्ट्रपति द्वारा एवार्ड प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में लखनऊ के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक प्रो0 रामचन्द्र ने चीनी मिलो तथा उद्योगों द्वारा होने वाले नदियों के जल प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सचिव डा0 हरशरण दास ने कहा कि नवयुवकों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर डा0 ध्रुवसेन सिंह डा0 आर0के0 शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
5 comments