लखनऊ: श्री जावीद अहमद पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा यू0पी0 100 वाले सभी 11 जनपदों के क्षेत्राधिकारियों को आज दिनांक 24.11.16 को अपने अपने क्षेत्र में यू0पी0 100 की गाड़ियो मे बैठकर तीन घंटे भ्रमण के निर्देश दिये गये हैं, जिससे पुलिस कर्मियों के टर्न आउट, व्यवहार व रिस्पांस टाइम को और बेहतर किया जा सके।