लखनऊ: साल 2005 में लागू हुआ RTI Act यानि कि सूचना का अधिकार कानून आने वाली 12 तारीख को अपने 12 साल पूरे कर रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन ‘येश्वर्याज’ लखनऊ के प्रेस क्लब हॉल में एक अनूठा आयोजन करने जा रहा है।
येश्वर्याज की संस्थापिका और देश की प्रमुख आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने बताया कि उनका संगठन आने वाले 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लखनऊ के प्रेस क्लब हॉल में 12 किलो का केक काटकर आरटीआई एक्ट की 12वीं सालगिरह मनाएगा जिसके लिए देश भर के नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट्स को निमंत्रण भेजा गया है।
उर्वशी ने बताया कि इस अवसर पर उनकी संस्था ‘येश्वर्याज’ द्वारा आरटीआई के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे 12 एक्टिविस्ट्स को ‘आरटीआई रत्न’ पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
बकौल उर्वशी इस अवसर पर उनका संगठन एक जनजागरूकता कैम्प भी आयोजित कर रहा है जिसमें आरटीआई कंसलटेंट और इंजीनियर संजय शर्मा कैम्प के प्रतिभागियों की समस्याओं के व्यवहारिक समाधान निःशुल्क सुझाएंगे।कैम्प के सभी प्रतिभागियों को नई दिल्ली की संस्था ‘कामनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव’ (CHRI) द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई RTI गाइड और ‘येश्वर्याज’ की ओर से यूपी आरटीआई नियमावली 2015 की प्रतियों के निःशुल्क वितरण की बात भी उर्वशी ने कही है।
उर्वशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राम स्वरूप यादव,तनवीर अहमद सिद्दीकी,शमीम अहमद,ज्ञानेश पांडेय,अशफाक खान,शालिनी सिद्दीकी,शेख सिराज बाबा आदि एक्टिविस्ट्स के साथ-साथ एडवोकेट त्रिभुवन कुमार गुप्ता,एडवोकेट मनीष त्रिपाठी और एडवोकेट रुवेद कमाल किदवई भी उनको सहयोग प्रदान कर रहे हैं।