देहरादून: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने तथा आगामी पुनरीक्षण की प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता म कलैक्टेªट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलरों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाने वाली कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करवा लें जिसके लिए मतदान केन्द्र में की जाने वाली व्यवस्था जिसमें, बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी कार्य में लापरवाही एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होने कहा कि जो जिम्मेदारी/दायित्व जिन अधिकारियों को दिये है उनका निर्वहन ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करे। उन्होने निर्देश दिये हैं कि मतदाता सूची में पांच से अधिक लोगों के नाम दर्ज होने पर उसका सत्यापन सम्बन्धित नायब तहसीलदार से किया जायेगा तथा 10 से अधिक लोगों का नाम दर्ज होने पर उसका सत्यापन सम्बन्धित तहसीलदा से किया जायेगा तथा 25 से अधिक नाम दर्ज होने वाले क्षेत्रों में उसका सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा 50 से अधिक नाम दर्ज होने पर उसका सत्यापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा एवं 100 अधिक नाम दर्ज होने पर सम्बन्धित का सत्यापन स्वंय उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये हैं नाम दर्ज में कोई शिकायत दर्ज होने सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्बन्धित ठीक प्रकार से जांच एवं प्रशिक्षण करें ताकि उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही करने की नोबत न आये।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन उत्तराखण्ड द्वारा वीडियों कान्फे्रसिंग में दिये गये निर्देशों के क्रम में अधिकारियों को अवगत कराया कि 1 अक्टूबर 2016 से 1 जनवरी 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें 1जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जायेगें। उन्होने अधिकारियों पुनरीक्षण के लिए कार्य योजना तैयार कर पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिये ताकि पुनरीक्षण के दौरान बी.एल.ओ अनुपस्थित न रहें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे आगामी विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्र से सम्बन्धित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, मा0 सांसद/विधायक गणो व जन प्रतिनिधियों के नामों की भली-भांति जांच करवाना सुनिश्चित करें, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है तो तत्काल दर्ज करवायें। उन्होने नोडल अधिकारी स्वीप/महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र देहरादून को आगामी पुनरीक्षण में अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रूपरेखा तैयार करने तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मलीन बस्ती/पिछड़े इलाकों में मोबाइल वैन के माध्यम से भी प्रचार करवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने 31 अगस्त 2016 तथा 1 सितम्बर 2016 को निर्वाचन की प्रारम्भिक तैयारियों एवं संवीक्षा हेतु जनपद देहरादून आने वाले 3 सदस्यीय आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त के दल को 1 से 31जुलाई 2016 तक बूथवार प्राप्त कुल प्रारूप-6,7,8,8ए की कुल संख्या, नये प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूचना एवं नक्शे तथा डूप्लीकेट मतादाओं को तामील कये गये नोटिस का विवरण तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों का पूर्ण विवरण तथा बूथवार की गयी कार्यवाही एवं सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम निर्वाचन सूची में जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों अपनी-2 तहसील से सम्बन्धित नये प्रस्तावित मतदेय स्थलों पर तत्काल बी.एल.ओ व सुपरवाईजरों की तैनाती कर अद्याविधिक सूची जिला कार्यालय देहरादून को ई-मेल द्वारा 10 सितम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने तथा अपनी-2 तहसील क्षेत्रान्तर्गत अधिक से अधिक नवयुवक/नवयुवतियों एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक राशन न की दुकान में नाम सम्मिलित व शुद्ध करने सम्बन्धि प्रारूप प्राप्त कर समय से वितरित करवाने तथा जनपद में उपलबध राशन की दुनाकें की संख्या जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में स्थापित आंगनवाड़ी केेन्द्रों की कुल संख्या जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि सभी केन्द्रों पर नाम सम्मिलित व शुद्ध करने सम्बन्धि प्रारूप उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रतापशाह, उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदैरिया, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर हरिगिरी, उप जिलाधिकारी कालसी प्रेमलाल, उप जिलाधिकारी मसूरी जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी कुसुम चैहान सहित समस्त तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।