नई दिल्ली: कोच्चि हवाई अड्डे के बंद होने को देखते हुए तथा यह सुनिश्चित करते हुए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो, डीजीसीए ने अनुसूचित घरेलू एयरलाइंस को अतिरिक्त उड़ानों के लिए कहा है। कोच्चि से आने/जाने वाली अनुसूचित घरेलू एयरलाइन के 71 आगमन एवं 74 प्रस्थानों में से 23 आगमनों और 24 प्रस्थानों को पुनर्निधारित कर दिया गया है तथा त्रिवेन्द्रम, कालीकट एवं कोयम्बटूर हवाई अड्डों से आने/जाने के लिए 19 आगमन/प्रस्थानों की व्यवस्था की गई है। कोच्चि ने परिचालित होने वाले 9 विदेशी कैरियर ने भी त्रिवेन्द्रम से आने/जाने के लिए अपनी उड़ानों को पुनर्निधारित किया है।