14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजकीय आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेन्टर में यूपीपीसीएस साक्षात्कार की तैयारी निःशुल्क

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यू0पी0पी0सी0एस0 मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करते हुए दिनाँक 15 जुलाई, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक साक्षात्कार कराये जा रहे हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आई0ए0एस0/ पी0सी0एस0 कोचिंग केन्द्र, हापुड़ में साक्षात्कार की आॅनलाइन तैयारी निःशुल्क करायी जा रही है। यह जानकारी समाज कल्याण निदेशक श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने दी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि माॅक इन्टरव्यू के पैनल के तौर पर पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य, विशेषज्ञ के तौर पर लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार में पूर्व में सम्मिलित सदस्य, सेवानिवृत्त/सेवारत आई0ए0एस0/आई0पी0एस0/वरिष्ठ पी0सी0एस0, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, नव चयनित आई0ए0एस0, आई0आर0टी0एस0, एस0डी0एम0, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय आदि के विषय विशेषज्ञ/मनोविज्ञान विशेषज्ञ आदि अधिकारियों/विषय विशेषज्ञों आदि को सम्मिलित किया जाता है। इसके साथ ही विभिन्न अनुभवी अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न पदों की जानकारी की रिकाॅर्डिंग का संस्था के यूट्यूब चैनल अथवा वेबलिंक ीजजचरूध्ध्इपजण्सलध्चबेचवेजे के द्वारा भी देखा जा सकता है।
निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि माॅक इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए ीजजचरूध्ध्इपजण्सलध्नचचबे2018पदजमतअपमू पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अथवा टेलीग्राम ग्रुप जण्उमध्नचचबे2018पदजमतअपमू के जरिये जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7017390646 पर अथवा ई-मेल आई0डी0 पंेचबेींचनत/हउंपसण्बवउ अथवा फेसबुक ीजजचरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्हवअजपंेचबेण्बवंबीपदहींच नतण्7 के जरिये सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More