23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा के0जी0बी0वी0 में मीना मंचों का पुनगर्ठन किया जायेगा: राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान

उत्तर प्रदेश

लखनऊः राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया है कि 6-14 वय वर्ग की समस्त बालिकाओं को विद्यालय में नामांकित कराने, उनकी निरंतरता बनाये रखने, शत प्रतिशत ट्रांजीशन बालिकाओं की सुरक्षा, जीवन कौशल का विकास, सशक्तिकरण एवं संपूर्ण विकास के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने कई कदम उठाये हैं।
श्री प्रियदर्शी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा केजीबीवी में मीना मंचो का पुनर्गठन एवं सशक्तिकरण बालिकाओं में नेतृत्व तथा अभियव्यक्ति की क्षमता संवर्द्धन करने तथा विभिन्न कौशलों को विकसित करने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच गठित किये गये हैं। विगत वर्षों में मीना मंचों के माध्यम से बालिकाओं में न केवल जागरूकता आई है अपितु विद्यालय स्तर के अनेक आयोजनों में उनकी सहभागिता बढ़ी है। इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुये वर्ष 2016-17 में बालिकाओं की प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने तथा उनके सशक्तीकरण के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा के0जी0बी0वी0 में मीना मंचों का पुनगर्ठन किया जायेगा।
श्री प्रियदर्शी ने बताया कि मीना मंच के उद्देश्य में समस्त बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना, बालिकाओं को अभिव्यक्ति हेतु एक मंच प्रदान करना, बालिकाओं में नेतृत्व तथा सहयोग की भावना विकसित करना, किशोरावस्था संबंधी जिज्ञासाओंकी अभिव्यक्ति एवं समाधान, पढ़ना, रचनात्मक लेखन एवं चित्रण की आदत का विकास करना, जीवन कौशल का विकास, स्वास्थ्य, पोषण एवं की जानकारी तथा गांव में तत्संबंधी गतिविधियों का आयोजन, बालिकाओं के हितों के प्रतिकुल प्रचलित कुरीतियों का निवारण, बाल एवं महिला अधिकारों का ज्ञान कराना शामिल है। उन्होंने बताया कि 11 -18 वय वर्ग की ऐसी सभी बालिकाएं मीना मंच की सदस्य होगी जो स्कूल जाती है/कक्षा 5 और 8 पास कर चुकी है/अथवा विद्यालय नही जाती है। मीना मंच के कुल सदस्यों में एक तिहाई सदस्य बालक होगें (केजीबीवी को छोड़कर)। प्रारम्भ मंच में 20 बच्चों को ‘फाउण्डर मेम्बर‘ के रूप में चयनित किया जायेगा बाद में सदस्यता बढ़ाकर मंच का विस्तार किया जायेगा।
श्री प्रियदर्शी ने बताया कि जिला समन्वयक का यह दायितव होगा कि समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मीना मंच व पावर एंजिल के बारे में विस्तृत विवरण सम्बन्धी आदेश उपलब्ध करा दें। साथ ही यह निर्देश दिये जायें कि सुगमकर्ता नियमित रूप से मीना मंच की गतिविधियों का आयोजन कराये तथा पावर एंजिल का चयन कर उन्हें सशक्त व सक्रिय करें। मीना मंचों का पुनर्गठन समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा के0जी0बी0वी0 में दिनाक 30 सितम्बर, 2016 तक पूर्ण करा लिये जायें। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर सुगमकर्ता द्वारा मीना मंच की 20 फांउडर मेम्बर, कार्यकारिणी समिति व पावर एंजिल को बालिकाओं के अधिकारोें के प्रति जागरूक करते हुये उनके कार्य एवं दायित्व के संबंध में विद्यालय स्तर पर 15 अक्टूबर तक मीना पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। मीनामंच तथा पावर एंजिल द्वारा सितम्बर अक्टूबर व नवम्बर तक कार्य करने के अवसर दिये जाये तथा सुगमकर्ता द्वारा उनके द्वारा किये कार्यों की आख्या एकत्र करे। तदोपरांत 10 नवम्बर तक पावर एंजिल द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की आख्या एकत्र करें। तदोपरांत दिनांक 10 नबम्बर तक पावर एंजिल द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रोफाइल बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी के पास उपलब्ध करायें।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More