नई दिल्ली: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी ने यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखरी तिथि 5 मार्च थी जिसे अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। कोर्स में बी फार्मा, बी टेक, एमबीए और होटल मैनेजमेंट सहित और भी दूसरे कोर्स मौजूद हैं। एक औपरीक्षा में दाखिल होने के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा 3 दिनों में आयोजित की जाएगी जिसके लिए 16, 22 और 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। फॉर्म भरने वाले छात्रों को एक और बात ध्यान में रखनी है कि फॉर्म में अपना आधार नंबर भरना नहीं भूलें। जिनके पास आधार कार्ड नहीं होंगे वो आवेदन फॉर्म नहीं भर सकते। इतना ही नहीं छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, नंबर ये है 18001800161। इस नंबर पर कॉल करके छात्र अपनी किसी भी समस्या को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
11 comments