30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

URDIP में इन पदों पर निकली जबरदस्त भर्ती, जल्द करें आवेदन

जॉब

अगर आप काफी समय से किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब यह खबर आपको तलाश खत्म हो जाएगी। यूनिट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन प्रोडक्ट्स (URDIP) प्रोजेक्ट असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न के पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यूनिट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन प्रोडक्ट्स (URDIP) ने भर्ती का यह नोटिफिकेशन जारी किया हैं। अगर आप इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार भर्ती के लिए जल्‍द आवेंदन करें

नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या – 21 पद
नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों का नाम –
1. प्रोजेक्ट असिस्टेंट – II (Project Assistant – II)
2. प्रोजेक्ट असिस्टेंट – III (Project Assistant – III)
नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षिक योग्यता – इंजीनियरिंग डिग्री (मटेरियल साइंस / सिरेमिक्स एंड ग्लासेस / कैमिकल / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन्स / आईटी) / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि – 27-06-2018
नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू की तिथि – 28-06-2018, 02-07-2018, 04-07-2018 एवं 06-07-2018

नोटिफिकेशन के अनुसार रिपोर्टिंग का समय – सुबह 09:30 AM से 11:30 AM तक
नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 30 (पोस्ट – 1) / 35 (पोस्ट – 2) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी – वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 25,000 /- रुपये + 20% HRA
पोस्ट 2 – 28,000 /- रुपये + 20% HRA

आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

http://115.112.95.114/urhr/online/Control.do?_home=488t3s

http://115.112.95.114/urhr/download/advt_URDIP_05_2018.pdf

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More