लखनऊः उर्दू किसी एक धर्म की ज़बान नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी ज़बान है, जो बहुत से लोगों के दिलों पर छायी हुई है। हिन्दी और उर्दू दोनों बहनें हैं और बहनों में प्यार बहुत है, लेकिन बहनों की जो अगली पीढ़ियां हैं, उनमें और प्यार बढ़े इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए।
यह विचार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां गोमतीनगर स्थित उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में आयोजित उर्दू मीडिया सेंटर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि उर्दू मीडिया सेंटर उर्दू के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस अवसर पर डा0 दिनेश शर्मा ने उर्दू मीडिया सेन्टर में एफएम रेडियो एकरिंग एण्ड न्यूज रीडिंग, टीवी एंकरिंग एण्ड न्यूज रीडिंग, वीडियो जर्नलिज्म तथा सर्टीफिकेट इन वीडियो एडिटिंग का छमाही कोर्स शुरू किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि यहां से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इसे विश्वविद्यालय से सम्बद्धता कराने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए तथा सरकार इसके लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्धता हो जाने पर इन कोर्सों की महत्ता सरकारी सेवाओं के लिए बढ़ जायेगी।
डा0 शर्मा ने कहा कि उर्दू मीडिया सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध करायी जानी चाहिए यहां पर उच्च गुणवत्ता युक्त लाइब्रेरी, कम्प्यूटर की व्यवस्था की जानी चाहिए, जरूरत पड़ने पर सरकार इसके लिए हरसंभव सहायता के लिए तैयार है। साथ ही साथ पाठयक्रमों के संचालन हेतु अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उर्दू मीडिया सेन्टर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाना चाहिए। जो समाज को सही दिशा की ओर ले जाने में मदद करेगा।
उर्दू मीडिया सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद एवं मंत्री श्री लालजी टण्डन, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, प्रो0 आसिफा जमानी आदि अन्य गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।