लखनऊ: वर्ष 2018-19 की हाईस्कूल तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा आगामी 18, 19 एवं 20 दिसम्बर को होगी। इस परीक्षा के लिये आवेदन आगामी 04 दिसम्बर तक किये जा सकेंगे। इन दोनों परीक्षाओं में सभी शासकीय/राज्य कर्मचारी/निगम/स्थानीय निकाय के कर्मचारी सम्मिलित हो सकते हैं। यह दोनों परीक्षायें पूर्णतया निःशुल्क हैं। इन परीक्षाओं में वे कर्मचारी नहीं सम्मिलित हो सकेंगे जो हाईस्कूल तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू प्रवीणता परीक्षा पहले ही उत्तीर्ण कर चुके हैं। हाईस्कूल स्तर की उर्दू प्रवीणता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को क्रमशः 1400, 1000 व 800 रु0 का पुरस्कार तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर क्रमशः 600, 400 व 200 रुपये तथा साथ में दक्षता प्रमाण पत्र भी दिये जाने का प्रावधान है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को यात्रा भत्ता नियमानुसार उनके विभाग/कार्यालय से देय होगा।
यह जानकारी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं के विषय में अधिक जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट examregulatoryauthorityup.in से प्राप्त की जा सकती है।