लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उरी में सेना की बटालियन पर हुए हमले को दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐसे समय में देश हित में कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो।
बसपा सुप्रीमों मायावती के बयान को आड़े हाथ लेते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपनी और अपने दल की साख और दल में हो रही भगदड़ से हो रहे नुकसान की चिंता करनी चाहिए। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा संघर्ष और सिद्धांत की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि और किये गये कार्यों के कारण मायावती जी के पास बोलने के लिए न तथ्य है न तर्क, इसलिए वे घबराहट में अनाप-शनाप निरर्थक व भ्रामक बयान दे रही हैं। समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए तैयार है और सपा पुनः प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। नेताजी इतिहास रचने वाले नेता हैं और सुश्री मायावती षडयंत्र रचने वाली नेत्री हैं।