वाशिंगटन: अमेरिकी मिलिटरी का एक एयरक्राफ़्ट एमवी-22 ऑस्प्रे दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें चार सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। मृतकों में पायलट और अधिकारी शामिल हैं।
नाटो की ओर से 14 मार्च से एक अप्रैल के बीच नाटो के विमान प्रतिकूल परिस्थितियों में उड़ान भर कर डाटा एकत्र करते हैं।
पेंटगान प्रेस सूचना के अनुसार इस विमान ने शुक्रवार को नाटो सेवाओं के अंतर्गत नार्वे के उत्तर में भयंकर ठंडे मौसम में प्रतिकूल परिस्थितियों का जायज़ा लेने के लिए नार्थ नार्वे के लिए उड़ान भारी थी। यह विमान नार्डलैंड स्थित बोडो विमान तल पर शाम छह बजे उतरना था।
अमेरिकी बचाव दल ने कहा है कि उन्होंने इस विमान के निर्धारित समय पर लैंड नहीं करने के कारण बचाव दल भेजे थे।
सोर्स: यह हिन्दुस्थान समाचार न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.