21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूएस ओपन: फेडरर, जोकोविच की आसान जीत

खेल समाचार

न्यूयार्क: दूसरी सीड रोजर फेडरर ने आस्ट्रेलिया के ‘बैड ब्वॉय’ निक किर्गियोस को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए आसान जीत के साथ वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी जीत के साथ अपनी शानदार लय बरकरार रखी।

हालांकि महिलाओं में उच्च वरीय खिलाड़ियों के निरंतर उलटफेर का सिलसिला जारी रहा और एकल के तीसरे दौर में पांचवीं सीड पेत्रा क्वीतोवा हारकर बाहर हो गई। क्वीतोवा के अलावा एक ही दिन में चौथी सीड एंजेलिक केर्बर, छठी सीड कैरोलीन गार्सिया और 10वीं सीड लात्विया की येलेना ओस्तापेंका जैसी शीर्ष महिलाएं भी टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। इसके अलावा टॉप सीड सिमोना हालेप पहले दौर और दूसरी सीड कैरोलीन वोज्नियाकी दूसरे दौर में बाहर हो चुकी हैं।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के फेडरर ने आस्ट्रेलिया के किर्गियोस को लगातार सेटों में 6-4, 6-1, 7-5 से हराकर बाहर कर दिया, अपने खराब व्यवहार के लिये हमेशा आलोचना में रहने वाले किर्गियोस मैच में इतने परेशान हो गये कि कई बार खुद से ही बात करते दिखे। इससे पहले दोनों के बीच हुये तीनों मैचों में तीसरा सेट टाईब्रेकर में पहुंचा है लेकिन इस बार स्विस खिलाड़ी ने कोई रोमांच पैदा नहीं होने दिया।

सर्बिया के जोकोविच ने फ्रांस के स्टार खिलाड़ी रिचर्ड गास्के को लगातार सेटों में 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर पुरुष एकल के तीसरे दौर का मुकाबला जीत लिया। छठी सीड जोकोविच को शुरूआती दो मैचों में विपक्षी खिलाड़ियों को हराने के लिए चार सेटों तक जूझना पड़ा था। हालांकि इस साल के विंबलडन चैंपियन ने आर्थर एश स्टेडियम में 26वीं सीड खिलाड़ी के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन किया और दो घंटे 11 मिनट में जीत दर्ज कर ली।

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘इस सप्ताह यह मेरा सबसे अच्छा मैच था। विंबलडन के बाद से हार्ड कोर्ट पर यह मेरा पहला अच्छा प्रदर्शन रहा।’ सर्बियाई खिलाड़ी ने पहले सर्व पर 75 फीसदी अंक लिये और मैच में 32 विनर्स लगाये तथा मैच में सभी पांच ब्रेक अंक बचाये जबकि 32 साल के गास्के को 47 बेजा भूलें महंगी पड़ीं।

सर्बियाई खिलाड़ी की गास्के के खिलाफ यह करियर का 14वां मैच था जिसमें उनकी यह 13वीं जीत है। जोकोविच ने गास्के के खिलाफ आखिरी 11 मैचों में सभी जीते हैं। 13 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन के अब क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीय रोजर फेडरर से भिड़ने की संभावना है जिन्होंने दिन के एक अन्य मैच में निक किर्गियोस को लगातार सेटों में हराया। जोकोविच चौथे राउंड में गैर वरीय पुर्तगाल के जोओ सोसा से भिड़ेंगे।

सातवीं सीड मारिन सिलिच ने दो सेट पिछड़ने के बाद 19 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डी मिनोर को मैराथन मैच में 4-6, 3-6, 6-3, 6-4, 7-5 से हराया। 2014 के चैंपियन सिलिच ने मैराथन मैच के बाद मध्यरात्रि 2बजकर 22 मिनट पर चौथे दौर में प्रवेश पाया। मात्र एक मिनट कम चार घंटे तक चले मैच में क्रोएशियाई खिलाड़ी ने 14 एस लगाये और पहले सर्व पर 73 फीसदी अंक लगाये। हालांकि 70 बेजा भूलें भी कीं।

जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हमवतन फिलीप कोलश्रेबर ने चार सेटों तक चले मैच में 6-7, 6-4, 6-1, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। जर्मन खिलाड़ियों के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी जिसमें ज्वेरेव ने आखिरी दो मैच जीते हैं लेकिन चौथी सीड खिलाड़ी लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में कोलश्रेबर के खिलाफ खास कमाल नहीं कर सके।

21 साल के ज्वेरेव ने यूएस ओपन से ठीक पहले ही आठ बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन इवान लेंडल को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था और उन्हें युवा टेनिस खिलाड़ियों में फेडरर, नडाल और जोकोविच की टक्कर में गिना जा रहा है। हालांकि 34 साल के कोलश्रेबर ने पहला सेट टाईब्रेकर में हारने के बाद बाकी तीनों सेट लगातार जीतते हुये चौथे दौर में जगह बनाई जहां वह 21वीं सीड जापान के केई निशिकोरी से भिड़ेंगे।

ज्वेरेव ने मैच में 53 बेजा भूलें की और सात डबल फाल्ट किये,वह कोलश्रेबर के बैकहैंड का सामना नहीं कर सके और हाथ आए 13 में से तीन ब्रेक अंक ही भुना सके। उन्होंने फोरहैंड पर गलती से मैच गंवाया।

महिलाओं में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों का उलटफेर जारी रहा और पांचवीं सीड क्वीतोवा को आरिना सबालेंका ने लगातार सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। गत वर्ष यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची चेक खिलाड़ी के बाहर होने से मुख्य ड्रॉ में अब केवल शीर्ष 10 रैंक की तीन खिलाड़ी ही बची हैं। इसमें तीसरी रैंक अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस शीर्ष खिलाड़ी हैंं।

क्वीतोवा ने इस वर्ष मियामी ओपन में सबालेंको को हराया था, लेकिन इस बार चेक खिलाड़ी ने 20 साल की बेलारूसी खिलाड़ी के खिलाफ 35 भूलें कीं। सबालेंको ने पहले सर्व पर 80 फीसदी अंक लिये और एक घंटे 25 मिनट में जीत अपने नाम कर ली। हालांकि इस बीच 2006 की चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा ने अपनी लय कायम रखते हुये लात्विया की ओस्तापेंका को रात के मैच में 6-3, 6-2 से हराया। 31 साल की रूसी चैंपियन अगले राउंड में कार्ला सुआरेज़ नवारो के खिलाफ उतरेंगी जिन्होंने कैरोलीन गार्सिया को 5-7, 6-4, 7-6 से हराया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More