दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शानदार जीत के बाद दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी और कहा कि मोदी की जीत भारत-अमेरिकी साझेदारी के लिए बेहतर है.
ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को चुनाव में बड़ी जीत के लिए बधाई. प्रधानमंत्री मोदी की वापसी से भारत और अमेरिकी साझेदारी के लिए बहुत कुछ अच्छा होने वाला है. हम महत्वपूर्ण काम जारी रखने के इच्छुक हैं.’
अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भव्य जीत पर उन्हें बधाई देते हुई भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत करने की दिशा में एकसाथ काम करने की इच्छा जाहिर की है