लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री श्री यासर शाह ने प्रदेश में बिजली की खपत को कम करने के लिए आम जनता को एलईडी बल्ब के प्रयोग के लिए जागरूक कर प्रोत्साहित करने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही बिजली की खपत को कम करने के उद्देश्य से प्रदेश में सर्वप्रथम घरेलू प्रयोग में एलईडी बल्ब के प्रयोग हेतु अभियान चलाया जाये।
ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि 7 वाॅट का यह बल्ब 15 वाॅट के सीएफएल और 60 वाॅट के साधारण बल्ब के बराबर रोशनी देता है। इसकी लाइफ इन बल्बों की तुलना में काफी अधिक है। अतः आम जनता अपनी घरों में इन बल्बों का प्रयोग कर अपने मासिक बिजली बिल में काफी कमी ला सकती है। उन्होंने लेसा के अभियन्ताओं को सुव्यवस्थित तरीके से लखनऊ में इन बल्बों के वितरण के निर्देश दिये हैं, जिससे बल्बों की कमी के कारण आम जनता को बल्ब प्राप्त करने में अनावश्यक परेशान न होना पड़े।
श्री यासर शाह ने कहा कि प्रथम चरण में यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। अतः आम जनता को एलईडी बल्ब नवीनतम बिजली का बिल व आईडी प्रूफ की फोटो कापी जमा करने के उपरान्त ही यह बल्ब मिलेंगे।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल ने एलईडी बल्ब वितरण योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रथम चरण में इन बल्बों का वितरण प्रदेश की राजधानी लखनऊ से किया जा रहा है। शीघ्र ही इसका वितरण अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायेगा। इसके लिए कार्ययोजना बना कर शीघ्र ही एलईडी बल्बों के वितरण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।