देहरादून: वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया तथा सेवलाकला क्षेत्र में लो.नि.वि. के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सडकों का औचक निरीक्षण एवं पूर्वी पटेलनगर में एम.डी.डी.ए. द्वारा निर्मित पाक का लोकार्पण तथा ग्रामसभा बंजारावाला टी स्टेट में ट्यूवैल लगाये जाने हेतु स्थानीय लोगो के साथ स्थान चयन करने हेतु बैठक आयोजित की गई।आज मा. मंत्री द्वारा विधान सभा धर्मपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा सेवलाकला क्षेत्र में लो.नि.वि. के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षक किया गया तथा क्षेत्र में सडकों के किनारे बनी नालियों में कुडा करटक से बद होने तथा नालियों से पानी की निकासी न होने पर मंत्री द्वारा नाराजगी जाहीर करते हुए अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. बी.एन. चैधरी को निर्देश दिये है कि वे क्षेत्र में बंद पडी नालियों को खोलने के लिए एक अभियान चला कर सभी नालियों को ठीक करें, ताकि पानी की निकासी ठीक तरह से हो ताकि क्षेत्र में लोगों के घरों पानी न घुसने पाये। उन्होने क्षेत्रीय जनता से भी अपेक्षा की है कि वे अपने घरों केे आस-पास की नालियों की साफ सफाई स्वयं करे तथा नालियों में किसी प्रकार का कच्चरा न डालें। उन्होने लो.नि.वि. के अधिकारियों को यह भी निर्देश किये है कि क्षेत्र में जिन लोगों द्वारा सडको पर अतिक्रमण किया हुआ है उसे तुरन्त हटा दे यदि किसी व्यक्ति द्वारा किये गये अतिक्रमण को नही हटाया जाता है तो उसके विरूद्व प्राथमिकता दर्ज करने के निर्देश दिये। मंत्री द्वारा ए.डी.वी के अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि उनके द्वारा क्षेत्र में जो भी सडकें खोदी गई है उन पर शीघ्रता शीघ्र कार्य परा करे ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। मा. मंत्री द्वारा सेवला कल क्षेत्र के आस्था इन्कलेब , एकता इन्कलेब, चन्द्र परिसर, पूजा विहार एवं पार्वती विहार क्षेत्र में सडके बनाने के निर्देश लो.नि.वि. के अधिकारियों को दिये।
इसके बाद मा. मंत्री द्वारा पूर्वी पटेल नगर क्षेत्र में एम.डी.डी.ए. द्वारा 12 लाख रू. की लागत से बने पार्क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्री जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि क्षेत्र में पार्क होने से बच्चों एवं बुजुरग लोगो ंका काफी लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है जिसमें सभी का सहयांेग जरूरी है । उन्होने क्षेत्री जनता से यह भी अपेक्षा की है कि पार्क की देख भाल एवं इसकी सुन्दरता को बनाये रखना स्थानीय लोंगों का नैतनीक दायित्व है। उन्होने क्षेत्रीय वासिायों की मांग पर दो और सडकोें को टायल द्वारा बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। तथा एम.एम.डी.डी.ए. द्वारा सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
इसके बाद मा. मंत्री द्वारा ग्रामसभा बंजारावाला के बारात घर में क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करने हेतु लगाये जाने वाले टयूवैल के लिए स्थानीय लोगों के साथ स्थान चयन करने हेतु बैठक आयोजित की गई तथा क्षेत्र जनता के साथ ट्यूवैल लगाने के लिए उनके द्वारा चयन की गई स्थान को देखा गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल एवं बरातघर में खाली स्थान का चयन किया गया इसमें मा. मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये है सभी लोग दुबारा आपस में बैठकर पुनः विचार करे की ट्यूवैल किस स्थान में लगाया जाना है। ताकि इसमें किसी प्राकार को कोई विवाद न हो। उन्होने कहा कि क्षेत्र में इस ट्यवैल के लगने से 41000 हजार की जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी तथा क्षेत्र में जो पानी की समस्या है वह भी दूर होगी। तथा इस ट्यूवैल की वितरण प्रणाली 20.27 कि.मी(साईज 50 से 250 मि.मी. ब्यास) एवं 1500 कि.ली. क्षमता का ऊध्र्व जलााशय होगा। मंत्री द्वारा क्षेत्र के लिए 10 लाख रू. से टीन सैड बनाने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. बी.एन. चैधरी, सचिव एम.डी.डी.ए. बंशीधर तिवारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सन्तोष कुमार उपाध्यााय, सहायक अभियन्ता विनोद रमोला, पार्षद सीताराम नौटियाल,गुरूीमत बग्गा, जगदेव, जोगेन्द्र पाल, राम सिंह हरीओम, सजयं दता, टी.पी. तिवारी, ग्राम प्रधान बंजारावाला घनीमाला, सन्तराम रमेश कुमार मंगू, राजेश मिततल, रविन्द्र वालिया हरेन्द्र सिंह गुसाई सहित विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।