लखनऊ: प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र अगस्त, 2015 में प्रवेश लिखित परीक्षा के स्थान पर अब अर्हकारी शैक्षिक योग्यता की मेरिट के आधार पर की जायेगी
व अभ्यर्थियों से आॅन लाईन आवेदन में व्यवसायिक एवं संस्थान के चुनाव का सीधे अवसर प्रदान किया जायेगा। आॅन लाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक, आरक्षण, वर्ग एवं अधिमानी अर्हताओं सम्बंधी सूचनाएं पंजीकृत करनी होगी जिसमें ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर के आरक्षण की सहमति का भी विकल्प प्रदान किया जायेगा। आॅन लाईन आवेदन के समय किसी भी अभ्यर्थी द्वारा वरीयता क्रम में अधिकतम 10 व्यवसायों का विकल्प योजित किया जा सकेगा तथा इन व्यवसाय विकल्प हेतु वह किन्ही 03 जनपदों में अधिकतम 06 संस्थानों का विकल्प दे सकेगा। अभ्यर्थी को आॅन लाईन आवेदन के समय की गयी प्रविष्टियों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता, आरक्षण वर्ग एवं अधिमानी अर्हता सम्बंधी अभिलेखों को आवेदन करने के 06 दिनों के अन्दर निकटतम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में यदि कोई अंकन त्रुटिपूर्ण किया गया हो तो उसका सुधार भी सत्यापन के समय संस्थान द्वारा कराया जायेगा। आॅन लाईन आवेदन हेतु कम से कम 25 कार्य दिवस का समय प्रदान किया जायेगा। अन्तिम तिथि के उपरान्त सत्यापन वं अभिलेखों की जांच आदि की कार्यवाही अधिकतम 06 अतिरिक्त कार्य दिवस में अवश्य पूर्ण कर ली जाएगी। अर्हकारी शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक की मेरिट के आधार पर प्रथम चरण में आॅन लाईन सीटों का आवंटन परिषद द्वारा आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए संस्थानवार, व्यवसायवार, पाठ्यक्रमवार एवं वर्गवार सीटों का विवरण तैयार कराया जायेगा, जिसके सापेक्ष सीटों का आवंटन होगा। ग्रुप ए व ग्रुप बी पाठ्यक्रम के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट अलग-अलग तैयार की जायेगी तथा ग्रुपवार आवंटन की कार्यवाही अलग-अलग की जायेगी। प्रथम चरण में किसी भी ग्रुप में सीटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए उक्त ग्रुप की वरीयता सूची के क्रम में अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जायेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उसके द्वारा अंकित प्रथम वरीयता के व्यवसाय के लिए यह परीक्षा किया जायेगा कि क्या उसके मेरिट एवं आरक्षण वर्ग के आधार पर उसके द्वारा वरीयता क्रम में चिन्हित 06 संस्थानों में से किसी भी संस्थान में एन0सी0वी0टी0 से सम्बद्ध सीट आवंटित की जा सकती हैं यदि ऐसा नही है तो उसके द्वारा वरीयता क्रम में चिन्हित अगले व्यवसाय के लिए यही प्रक्रिया दोहराई जायेगी जब तक उसके द्वारा उपलब्ध न रहे। यदि उसे एन0सी0वी0टी0 से सम्बद्ध कोई सीट प्राप्त नहीं होती है तो उसे पुनः उसके द्वारा चिन्हित प्रथम वरीयता के व्यवसाय के लिए वरीयता क्रम में चिन्हित संस्थानों में एस0सी0वी0टी0 की सीट आवंटित करने का प्रयास किया जायेगा और यह प्रक्रिया उसके द्वारा वरीयता क्रम में चिन्हित समस्त व्यवसायों के लिए तब तक चलायी जायेगी जब तक या तो उसे कोई सीट आवंटित न हो जाये अथवा उसके द्वारा चिन्हित व्यवसायों एवं संस्थानों में कोई सीट उपलब्ध न बचे। तत्पश्चात अगली वरीयता क्रम के अभ्यर्थी के लिए यही प्रक्रिया दोहरायी जायेगी और इसी क्रम में समस्त अभ्यर्थियों के लिए इस प्रक्रिया का पालन करते हुए सीटों का आवंटन किया जायेगा जब तक कि समस्त उपलब्ध सीटें आवंटित नहीं हो जाती। अभ्यर्थी द्वारा पंजीकृत किये गये व्यवसाय एवं संस्थानों के विकल्प के आधार पर सीट आवंटन के चयन का परिणाम परिषद स्तर से परीक्षण समिति गठित कर उसकी संस्तुति के आधार पर आगामी 03 दिवसों में तैयार कराकर समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जायेगा तथा उसे परिषद की बेव साइट पर भी प्रदर्शित करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित व्यावसाय/संस्थान में प्रवेश लेने के लिए 06 कार्य दिवसों का समय प्रदान किया जायेगा। इस चरण में शैक्षिक योग्यता की मेरिट के आधार पर कुल उपलब्ध सीटों के 04 गुना संख्या में ही पात्र अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया जायेगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नहीं लेता है तो उसका आवंटन रद्द माना जायेगा तथा आगामी प्रक्रिया में उसे बाहर रखा जायेगा।
प्रथम चरण के उपरान्त रिक्त सीटों का विवरण तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा तथा रिक्त सीटों की संख्या के चार गुना अभ्यर्थियों को पुनः विकल्प प्राप्त करते हुये पंजीकरण की कार्यवाही 05 दिनों के अन्दर ही की जायेगी। अभ्यर्थियों का विकल्प पंजीकृत करने हेतु सूचना वेबसाइट के साथ-साथ प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करायी जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी नया विकल्प नहीं देना चाहता है तो उसके प्रवेश फार्म में दिये गये विकल्प पर ही उसकी मेरिट के अनुसार उसे व्यवसाय आवंटित कर दिया जायेगा। पंजीकरण के उपरान्त चयन प्रक्रिया 04 दिनों में पूर्ण कर ली जायेगी तथा अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने हेतु अधिकतम 05 दिनों का समय प्रदान किया जायेगा। सीटों के आवंटन में केवल ऐसे अभ्यर्थियों पर विचार किया जायेगा जिन्हें प्रथम चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है। आवंटन की प्रक्रिया पूनः प्रथम चरण की भांति की जायेगी। तृतीय चरण की समस्त कार्यवाही द्वितीय चरण की भांति ही की जायेगी। सीट आवंटन में केवल ऐसे अभ्यर्थियों पर विचार किया जायेगा जिन्हें प्रथम व द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है। इस चरण में आवंटन के उपरान्त अनावंटित अवशेष सीटों को अनारक्षित करते हुए दोबारा सीट आवंटन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी।
उपरोक्तानुसार चयन के उपरान्त बची रह गयी व्यवसायवार, संस्थावार एवं जनपदवार सीटों की सूची सम्बंधित जनपदों को प्रेषित की जायेगी। जनपद स्तर पर रिक्त रह गयी सीटों को भरे जाने हेतु निम्नवत् प्रक्रिया अपनायी जायेगीः-
रिक्तियों की सूचना संस्थान के सूचना पट पर प्रदर्शित कर व स्थानीय स्तर पर समाचार पत्रों में विज्ञापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए 07 दिनों में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आॅन लाइन आवेदन प्राप्त कर लिया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन किया था तथा उन्हें कोई भी सीट आवंटित नहीं हो सकी,, उनके फार्म पोर्टल पर रोल नम्बर अंकित कर देखे जा सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों के सापेक्ष अपने विकल्प केवल पोर्टल पर आनलाइन निर्धारित स्थन पर भरना होगा। इन अभ्यर्थियों की जनपदवार, व्यवसायवार मेरिट सूची परिषद स्तर पर तैयार कर ली जायेगी। नये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के 03 दिन के भीतर निकटतम प्रधानाचार्य से अपने मूल अभिलेखों को प्रमाणित करना होगा। अभिलेखों को प्रमाणित करने के बाद प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन पत्रों को अर्हकारी शैक्षिक योग्यता की मेरिट के आधार पर व्यवसायवार ग्रुप ‘‘ए’’ और ग्रुप ‘‘बी’’ की अलग-अलग सूची तैयार की जायेगी। उपरोक्तानुसार जनपदवार, ग्रुपवार, व्यवसायवार तैयार मेरिट सूची के आधार पर पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नये विकल्प के आधार पर सीटें आवंटित की जायेगी। रिक्त सीटों के आवंटन की प्रक्रिया 04 दिनों में पूर्ण कर ली जायेगी और चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु 05 दिनों का समय प्रदन किया जायेगा प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना परिषद को शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी। सीट आवंटन प्रक्रिया हेतु निर्धारित किये गये उपरोक्त चरणों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जायेगा, जिससे कि दिनांक 31 जुलाई, 2015 को समस्त प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय। प्रवेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्थानीय नवयुवकों को प्रवेश में प्राथमिकता देने के दृष्टिगत जनपदों में व्यवसायवार सीटों को विकास खण्ड, तहसील, जनपद तथा प्रदेश स्तर पर पूल करते हुए आरक्षित किये जाने की व्यवस्थागत प्रशिक्षण सत्र 2014 हेतु निर्धारित प्रवेश प्रकिया में अभ्यर्थियों को अपने गृह जनपद के लिए पंजीकृत माना जायेगा। इस सम्बन्ध में सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा आज 19 मार्च, 2015 को आदेश निर्गत कर दिया गया है।