लखनऊ: उ0प्र0 सरकार ने हथकरघा बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 2.08 लाख बुनकरों को हेल्थकार्ड जारी किये है।
यह जानकारी प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विकासमंत्री श्री शिवकुमार बेरिया ने दी। उन्होंने बताया कि हथकरघा बुनकरों के लिए आर्थिक पैकेज योजना के तहत 21620 व्यक्तिगत बुनकरों, 924 प्राथमिक बुनकर समितियों एवं 12 एपेक्स बुनकर समितियों को 65.11 करोड़ रू0 उनके उत्थान एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जारी किये गये हैं।