लखनऊ: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कामधेनु योजना (100 गाय/भैंस) की 92 क्रियाशील डेयरी इकाइयों से प्रतिदिन 62 हजार ली0 अतिरिक्त दुग्ध का उत्पादन प्रदेश में हो रहा है।
पशुधन, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 425 कामधेनु डेयरी इकाइयों की स्थापना के सापेक्ष अब तक 394 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है, जिसमें से 168 लाभार्थी पशुपालकों को बैंक से ऋण स्वीकृत हो गया है।
पशुधन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 92 क्रियाशील कामधेनु डेयरी इकाइयों के लिए अच्छी नस्ल के 5187 दुधारू पशुओं का क्रय प्रदेश के बाहर से किया गया, जिसमें से 3290 गायें एवं 1897 भैंसे शामिल हैं। श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए कामधेनु डेयरी इकाइयों को स्थापित करने हेतु प्रदेश सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण योजना संचालित की है, ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक डेयरी इकाइयां स्थापित की जा सकें।