लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर के दिवंगत पत्रकार श्री जगेन्द्र सिंह के आश्रितों को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा स्व0 जगेन्द्र सिंह के दो बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर स्व0 जगेन्द्र सिंह के पिता एवं पुत्र से भेंट के दौरान यह बात कही। श्री यादव ने श्री जगेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी। बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को जांच सौंपी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिवार की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध किए जाएंगे।
भेंट के दौरान स्व0 जगेन्द्र सिंह के परिवार के सदस्यों ने उनकी एक ज़मीन पर हुए कब्जे की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए इस दिक्कत के निदान का अनुरोध किया। श्री यादव ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया कि ज़मीन की पैमाइश करवाकर वास्तविक स्वामी को भूमि उपलब्ध कराएं।