लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री देश दीपक वर्मा ने भेंट कर उन्हें 80 करोड़ रुपये की रेग्युलेटिरी फीस का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री ने चेक स्वीकार करते हुए कहा कि आयोग द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध करायी गई 80 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग ऊर्जा संरक्षण तथा गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा विभिन्न कार्यांे हेतु लिए गए शुल्क की धनराशि को राज्य की समेकित निधि में जमा किया जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वित्त श्री राहुल भटनागर एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।