लखनऊ: प्रदेश सरकार ने विकलांग व्यक्तियों से विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्राविधानित धनराशि 210 लाख के सापेक्ष 159.73 लाख रूपये की धनराशि व्यय कर के कुल 1006 विकलांग दम्पत्तियों को लाभान्वित किया है।
विकलांग जन विकास मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत दम्पत्तियों में से युवती के विकलांग होने या फिर युवक व युवती दोनो के विकलांग होने की दशा में शादी करने पर 20,000 रू0 तथा दम्पत्तियों में युवक के विकलांग होने की स्थिति में 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 के पहले योजनान्तर्गत क्रमशः 14000 रू0 तथा 11000 रू0 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती थी।